Play Store Ki ID Kaise Banti Hai | जानिए पूरी जानकारी

Play store ki id kaise banti hai | दोस्तों अगर आप भी Play store ki ID बनाना चाहते है? तो आप सही जगह पर आये है यहाँ पर हमने Play Store Ki ID Kaise Banti Hai इस बारेमे पूरी जानकारी बतायी है.

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है Yohohindi ब्लॉग मे. आज हम आपको बताने वाले है की Google play store ki id kaise banate है. अगर आप प्ले स्टोर की id बनाना नहीं जानते है तो यह post आपके लिए बहुत helpful हो सकता है So इसे पूरा पढ़े.

हर एक new स्मार्टफोन मे Apps डाउनलोड करने के लिए user को PLAY STORE को OPEN करना होता है और किसी भी एप्प को डाउनलोड करने से पहले Play store ki ID बनानी होती है. बहुत सारे users को पता है की ID कैसे बनाते है लेकिन ज्यादातर लोगोंको नहीं पता होता की play store की ID कैसे बनाते है.

बहुत सारे Users Google Play Store की ID और Gmail ID दोनों अलग अलग समझते है लेकिन दोस्तों मे आपको बतादू की ऐसा बिलकुल भी नहीं है 👉 Gmail ID और Play store id दोनों एक ही है.

अगर आपके पास पहले से Gmail id है तो आप उसे डाल कर play store पर Login हो सकते है और अगर आपके पास id नहीं है तो आपको नई Play store ID बनाने की आवस्यकता है. वैसे आप यहा गूगल Play store की ID बनाना जानोगे पर मे आपको बतादू की इसी तरीके से एक जीमेल ID बनाई जाती है.

Google Play Store Ki ID Kaise Banti Hai

  • अपने मोबइल का Play Store एप्प खोले
  • अब Add Account पर क्लिक करें
  • अब Create New Account पर क्लिक करें
  • अपना First Name और Last Name डाले
  • अपना Gender सेलेक्ट करे
  • अपना Date Of Birth डाले
  • अब Username बनाये
  • अब बाद एक अच्छसा Password बनाये

इसके बाद आपकी Play store ki id / Gmail ID बन जायेगी. दोस्तों कई लोग इसे play store की id कहते है लेकिन असल मे इसे Gmail id कहा जाता है जो हर एक Android Mobile users को create करनी पडती है Play store और अन्य Google के ऍप्स इस्तेमाल करने के लिए.

दोस्तों ऊपर मेने बताया की Play store की id कैसे बनती है अगर आपको यह Step by step जानना है Screenshots के साथ, तो निचे की तरफ मेने स्क्रीनशॉट के साथ play store ki id बनाने के बारेमे steps बताये है जिस से आप अच्छे से समझ पाओगे की प्ले स्टोर की id कैसे बनती है.

Google Play Store Ki ID Kaise Banaye

1 – Play store id बनाने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन मे Google Play store को open करे, वहां पर आपके सामने एक Page Open होगा उसमे (Do You Want To Add An Existing Account Or Create A New One) लिखा होगा, अगर आपके पास पहले से Gmail Id हेतो आप Existing पर क्लिक करके Gmail id की details डाल कर लॉगिन हो सकते है, यदि आपके पास नहीं हेतो New ID बनाने के लिए “Create Account” पर Click करे इसके बाद यदि आप खुद के लिए ID बना रहे है तो इस लिए “For Myself” सेलेक्ट करे

Play Store Ki ID Kaise Banti Hai | जानिए पूरी जानकारी

2 – अब अपना First Name और Last Name लिखना है फिर Next पर Click करें

Play Store Ki ID Kaise Banti Hai | जानिए पूरी जानकारी

3 – अब अपना Date Of Birth डाले फिर Gender को select करना है, यदि आप Boy है तो Male सेलेक्ट करे या आप Girl है तो Female सेलेक्ट करे

Play Store Ki ID Kaise Banti Hai | जानिए पूरी जानकारी

4 – अब आपको अपना Username डालना है, यूजरनाम में आप अपना name, Alphabet या Number भी डाल सकते है Username दर्ज करने के बाद Next पर Click करे

Play Store Ki ID Kaise Banti Hai | जानिए पूरी जानकारी

5 – अब आपको वहां पर “Create a strong password” लिखा हुआ नज़र आयेगा, यहाँ पर आपको Strong Password डालना है जो आपको याद रह सके, एक बार पासवर्ड डालने के बाद आपको दोबारा से conform करने के लिए वही Password डालना हैं और Next के बटन पर क्लिक करना है।

Play Store Ki ID Kaise Banti Hai | जानिए पूरी जानकारी

6 – अब आपको अपना Mobile Number डालना है यदि आप नंबर नही डालना चाहते है तो इसे Skip भी कर सकते है लेकिन नंबर डालना जरुरी है, क्यों की जब आप password भूलते हो तब उस मोबाइल नंबर के माध्यम से बड़ी ही आसानी से Password बदल सकते हो

Play Store Ki ID Kaise Banti Hai | जानिए पूरी जानकारी

7 – अब आपको “Privacy and Terms” को पढ़कर (Agree) के बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपकी Play Store ki ID बन जाएगी अब आप Play Store से अपने मनपसंद किसी भी Apps को डाउनलोड कर सकते है.

Play Store Ki ID Kaise Banti Hai | जानिए पूरी जानकारी

दोस्तों आज अपने जाना की Play store की ID कैसे बनती है. तो दोस्तों उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी यदि Yes तो इस post को आगे शेयर जरूर करें ताकि अन्य लोगों की भी help हो सके धन्यवाद 🙏.

इसे भी पढ़े :👇

Leave a Comment