Vi me Loan Kaise Le | दोस्तों अगर आप Vi मे Talktime loan लेना चाहते है तो दोस्तो यहाँ पर हमने बताया है की Vi मे Talktime loan कैसे लेते है vi मे Talktime लेने के लिये कौनसे Number है यह सभी जानकारी आपको इस पोस्ट मे मिलने वाली है.
Namskar दोस्तों आपका स्वागत है Yohohindi मे! आज हम बात करने वाले है Vi मे Talktime Loan लेने के बारेमे. दोस्तों यदि आप अपने vi सिम मे टॉकटिमर लोन लेने की सोच रहे है तो आपका मोबाइल नंबर 90 दिन पुराना होना चाहिये और आपके vi सिम मे 5 रूपये से कम balance होना चाहिये यदि 0 बेलेंस है तब भी आपको talktime loan आपको मिल जायेगा फिर आप जब भी आप अपने vi सिम रिचार्ज कराएंगे तब उसका charge काट दिया जायेगा.
Vi मे Talktime loan कितना मिलेगा?
Vi मे आपको Talktime loan 10 रूपये का मिलेगा.
Vi मे Talktime loan कैसे ले
VI Talktime Loan Number : *199*3*5# Chotta Credit
VI सिम मे Talktime loan लेने के लिये आपको *199*3*5# डायल करना है इसके बाद menu से आपको (Buy Chotta Credit) ऑप्शन का चयन करना होगा, Talktime loan लेने के लिये आपको 1 के साथ उत्तर देना होगा फिर आपको 10 रूपये का टॉकटाइम लोन मिल जायेगा. इसके बाद आप जब भी रिचार्ज कराएंगे तो तब आपके बेलेंस मे से 13 रूपये की कटौती की जाएगी.
Vi data loan प्रदान करता है?
नहीं vi अपने उपयोगकर्ताओं को data loan प्रदान नहीं कर रहा है अगर आने वाले समय में Vi अपने प्रीपेड यूजर्स को इंटरनेट डेटा लोन देना शुरू करता है तो हम आपको जरूर अपडेट करेंगे.
दोस्तों आज के इस पोस्ट मे आपने जाना की vi talktime loan कैसे लिया जाता है तो friends उम्मीद है की आपको यह vi talktime loan की जानकारी पसंद आयी होगी और helpful भी रहि होगी तो दोस्तों इस पोस्ट को आगे share जरूर करें ताकि दूसरे लोगोंको भी यह जानकारी मिल सके धन्यवाद.
Also Read: