Instagram Notes जो की हालीमे इंस्टाग्राम पर एक नया फीचर आया है, जिसमे आप एक Note लिख कर अपने फॉलोवर्स तक पंहुचा सकते है.
Instagram Notes पर आप कुछ भी लिख सकते है जैसे की सुविचार, शायरी, टेक्स्ट, कोट्स आदि हमने इस पोस्ट मे Instagram Notes In Hindi और Instagram Notes Ideas शेयर किए है इस लिस्ट मे मौजूद Notes मेसे आप किसी भी नोट कॉपी करके Note लगा सकते है.
दोस्तों जब आप Note लिख कर छोड़ेगे तो वाह 24 घंटे बाद एक्सपायर हो होजायेगा, फिर आपको New note लिख सकते है इस लिस्ट मेसे चुन कर.
Best Instagram Notes In Hindi List
मैं बेहतर हूँ लेकिन मुझे
बेहतरीन बनाना पसंद है.
हम वो है जिसे आप
भूल कर भी भुला नहीं पाओगे.
भीड़ में हूँ, पर भीड़ से अलग हूँ.
दिल लड़की पे नहीं काम पे लगाओ.
लोग हमसे जलते है
क्योंकि हमारी जिंदगी SMILE से चलती है.
दिल बड़ा होना चाहिए
बाते तो सब बड़ी बड़ी करते हैं.
जंग भीड़ से नहीं
जिगर से जीती जाती है
अगर खुद पर यकीन हैं तो
अँधेरे में भी रास्ते मिल जाते हैं.
मुझे इस दुनिया से कोई हमदर्दी नही है
मैं अपनी धुन में चलने वाला परिंदा हु.
खुद का बेस्ट वर्जन बनो
किसी और की कॉपी नहीं.
दुश्मन से क्या डरना
शेर हूँ दुश्मन होना जायज़ है.
चमक सबको नज़र आती है
अँधेरा कोई नहीं देख पाता.
जल के खाक हो जायेगे वो लोग
जो हमे अकेला समझते है.
Instagram Notes Ideas Hindi
हमेशा खुश रहा करो
उदास रहने से कोई मसला हल नहीं होता !
हर कोई आप को नहीं समझेगा
यही जिंदगी हैं.
वक्त दिखाई नहीं देता है पर
दिखा बहुत कुछ देता है !
हर चीज़ उठाई जा सकती हैं
सिवाए गिरी हुई सोच के.
अच्छा वक़्त जरूर आता है
मगर वक़्त पर ही आता है.
मेहनत इतनी करो कि
किस्मत भी घुटने टेक दे !!
कोई काफी अकेला ही
कोई अकेला ही काफी है!
पैर में मोच और छोटी सोच
इंसान को आगे नहीं बढ़ने देती…!
याद करोगे तो याद रहोगे
क्युकी हमारी भी यादयाश कमजोर है.
सिर्फ़ दिखावे का अच्छा हूं
वर्ना बुरे होने से भी बुरा हूं.
ऐसी कोई मंज़िल नहीं जहाँ तक
पहुँचने का कोई रास्ता ना हो.
जो हो नहीं सकता वही करके दिखाना है.
Also Read
Short Instagram Notes Hindi
किसी भी काम को दिल लगा कर करो.
कर्म अच्छे करें फल भी अच्छे ही मिलेंगे.
मेहनत करो Success मिलेगी धोका नहीं.
जिंदगी मिली है तो खुल कर जीयो.
जिन्दगी रुलाती हैं मगर रोने का नहीं.
सफ़र ख़ूबसूरत है मंज़िल से भी
तू शेर है तो मै शिकारी हु बच के रहियो.
जो करना हो आज से ही सुरु करो.
ना पैसे की भूख ना लड़की की चाहत हैं.
कल पे सवाल है जीना फिलहाल है
सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग.
खामोश Ego नहीं खामोसी सब्र हैं.
रास्ते बदल मत रास्ते बनाओ.
सुहाना सफर और यह मौसम हसीं!
उड़े दिल बेफिक्रे.
चलते रहो, बढ़ते रहो.
Notes For Instagram In Hindi
आदतें खराब नहीं है
शौक थोड़े ऊंचे है.
इज्जत उसको दो जो हकदार है
यू तो मेरा कुत्ता भी वफादार है.
दोस्त का ऑन लाइन आने का
इंतजार करना भी सच्ची दोस्ती हैं.
ऐसे कमाओ या वैसे कमाओ
खुश रहना है तो पैसा कमाओ.
जाने वाला कमियां देखता हैं,
निभाने बाला काबलियत.!!
खुद को Special समझे क्योंकि
भगवान कुछ भी यूं ही नहीं बनाता.
भूल चुका हु मै उन लोगो को
जिनको भूल से चुन लिया था मैंने.
टूटा हुआ मगर हारा नही हूँ..
अकेला हु पर बेसहारा नही हु.
बुरे हम कल भी नहीं थे
और अच्छे आज भी नहीं हैं.
हम ट्रैफिक और प्यार में फंसते नहीं!
अब कटेगी ज़िंदगी सुकून से
अब हम मतलबी हो गए.
Instagram Attitude Notes In Hindi
अगर मैं तुम्हे अच्छा नहीं
लगता तो तुम भाड़ में जाओ.
हम बात खत्म नही करते
कहानी खत्म करते है.
हम दुनिया से अलग नहीं
हमारी दुनिया ही अलग है!
बात उन्हीं की होती है
जिनमें कोई बात होती है!
सुन पगली तू Doll है तो मैं Doller हूँ.
अकेले रहने का आदी हूँ
न फेक हूँ, न फसादी हूँ.
स्वाद जिंदगी के लो जनाब
किसीके भरोसे के नहीं.
मशहूर होने का शोक नही मुझे
बस कुछ लोगो का गुरुर तोड़ना है.
लोग दो नंबर का बताएंगे
हम इतना पैसा कमायेगे.
Life खेलती भी उसके साथ हैं, जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है.
ज़माना बहुत ख़राब है
पर मुझे क्या, मैं तो खुद हरामी हु…
Instagram Love Notes In Hindi
इश्क़ दिल का वो सुकून है
जो रूह को सदा बेचैन रखता है.
मोहब्बत हो गई खुद से
जब से सीखा मुस्कुराना दिल से!
दिल मेरा है मगर धडकता बस तुम्हारे लिए है.
तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं.
अपने ही रंग में मुझको रंग दे.
ये पता नहीं था हमको
कि कभी चाहने लगेंगे तुमको.
इश्क़ करो. वफ़ा करो
सर पे चढ़े तो दफा करो..
मेरे दिल के बेहद करीब हो तुम
मेरी जिंदगी हो तुम.
जिंदगी बितानी है पर तुम बिन नहीं.
शक करने के लिए पूरी दुनिया हैं
समझने के लिए तुम रहो ना.
तुम्हे मुस्कुराता देख हम
मुस्कुराने लग गए. ❤️
तुम्हे मुस्कुराता देख
हम मुस्कुराने लग गए!
सुनो देर से मिलना
मगर उम्र भर साथ चलना.
मेरे हर दर्द की दवा तेरी एक झलक है.
Unique Instagram Notes Hindi
मोड़ आये तो मुड़ना पड़ता है
उसे रास्ता बदलना नहीं कहते.
उम्र हार जाती हैं
जहाँ शौक ज़िन्दा होते हैं.
सिर्फ सुकून ढूंढिए
जरूरतें कभी ख़त्म नहीं होंगी.
इग्नोर होने वाला नहीं
इग्नोर करने वाला बनो.
ठोकर वही शख्स खाता है
जो रस्ते का पत्थर नहीं उठाता हैं.
दुनिया में छोड़ने जैसा कुछ है तो
दुसरों से उम्मीद करना छोड़ दो.
जब भाग्य साथ नहीं दे रहा हो,
तो समझ लेना मेहनत साथ देगी.
अकेले खड़े होने का साहस रखो
दुनिया ज्ञान देती है साथ नही.
सबकी कोशिस जारी हैं
फिर भी हम सबपे भारी हैं.
बातें मैं बहुत करता हूँ,
मगर बहुत कम लोगो से..!
प्यार का कोई मोल नहीं प्यार अनमोल है.
Sad Notes For Instagram In Hindi
जिनके दिल अच्छे होते हैं
उनकी किस्मत खराब होती हैं !
कुछ जिंदगी, कुछ गम
कुछ इश्क, कुछ हम.
कौन है जिसे कमी नहीं है
आसमान के पास भी जमीन नहीं है !
जो बयां ना हो सके वो दर्द बहुत रुलाता है.
जब लोग बदल सकते हैं
तो क़िस्मत क्या चीज़ हैं.
तकलीफ अकेलेपन से नहीं
अंदर के शोर से हैं.
हजारों ख्वाब टूटते है
तब कहीं एक सुबह होती है.
रंग बदलती इस दुनिया में
मुझे बेरंग होना पसंद आया!
मुझे सोच समझ कर खोना
क्योंकि मैं दुबारा नहीं मिलता.
बात करने को तरसा हु
आवाज सुनने को तरसा दूंगा.
साथ निभाने वाले
हालात नहीं देखा करते.
जरूरत से ज्यादा इज्जत और
वक्त देने से लोग बदल जाते है.
जो छोड़ दिए बोझ थे
जो पास है वो खास है.
Read More Instagram Notes
You May Also Like
- Instagram Bio For Boys
- Instagram Bio For Girls
- Instagram Username For Girls
- Instagram Username For Boys
Instagram Notes In Hindi आपको जरूर पसंद आयी होंगी, अगर आपके पास एक अनोखा Note है जो इस लिस्ट मे मौजूद नहीं है तो आप कमेंट मे शेयर करें. और दोस्तों इस पोस्ट को आगे शेयर करना ना भूले धन्यवाद.