Whatsapp web के माध्यम से आप अपने Desktop Pc या Tablet पर ऑनलाइन messages भेज सकते है और प्राप्त कर सकते है. Whatsapp web व्हाट्सप्प मैसेंजर का ही एक Desktop Version है. इसकी मदद से आप अपने मोबाइल के व्हाट्सप्प अकाउंट को computer या tablet पर access करके चला सकते हो.
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है Yohohindi मे आज के इस post मे हमने whatsapp web के बारेमे बताया है. व्हाट्सप्प वेब का उपयोग कैसे करें, PC पर whatsapp web का उपयोग कैसे करें, how to use whatsapp web on PC? दोस्तों इसे जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े यह पोस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा.
दोस्तों आप अपने mobile फ़ोन पर whatsapp चलाते है मगर क्या आप जानते है की whatsapp को Desktop, PC पर भी चलाया जा सकता है इसके लिए whatsapp की वेबसाइट उपलब्ध है जिसे हम whatsapp web के नाम जानते है. व्हाट्सप्प वेब इसकी मसद से आप आसानी से अपने कंप्यूटर या टेबलेट पर whatsapp चला सकते है.
Whatsapp web की कार्यक्षमता आपके mobile फ़ोन पर whatsapp के सामान ही है व्हाट्सएप वेब के माध्यम से आपके द्वारा भेजा गया कोई भी संदेश आपके मोबाइल फोन पर whatsapp पर भी उपलब्ध होगा. तो दोस्तों आईये अब हम जानलेते है की Whatsapp को Web पर इस्तेमाल कैसे करें या व्हाट्सप्प वेब को computer मे कैसे use करें.
How to use WhatsApp Web on Pc?
Whatsapp web का उपयोग करना बहुत आसान है लेकिन कई सारे users को पता नहीं है की व्हाट्सप्प वेब को कैसे use करते है. आप Pc पर व्हाट्सएप वेब का उपयोग करने के बारे में जानने के लिए यहाँ पर दिये गये steps का अनुसरण कर सकते हैं. दोस्तो एक बात का ध्यान रखे की व्हाट्सएप वेब के काम करने के लिए आपके mobile फोन मे internet कनेक्शन होना चाहिए.
- सबसे पहले अपने mobile पर whatsapp खोलें
- अब Settings आइकन पर टैप करें फिर (Whatsapp Web) पर टैप करें
- अब मोबाइल स्क्रीन पर Whatsapp QR Code Scan करने का ऑप्शन नज़र आयेगा
- अब अपने PC पर कोई भी एक वेब ब्राउज़र को open करें फिर web.whatsapp.com खोलें, अब वहां पर एक QR code highlight होगा
- अब अपने मोबाइल फोन से whatsapp scanner का उपयोग करके ऑन स्क्रीन QR Code को स्कैन करें
जैसे ही आप QR कोड scan करते हैं, आपका whatsapp अकाउंट आपके Computer से कनेक्ट हो जाएगा.
दोस्तों PC पर whatsapp कनेक्ट होके के बाद, आपके सभी contacts, chats, massages कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जायेगे. अब आप जो कुछ भी डिवाइस मे करोगे वह दोनों पर लागू होगा.
तो दोस्तों ये तो अपने जान लिया की whatsapp वेब को PC मे कैसे use करते है अब आप ये भी जान लीजिये की Whatsapp web से logout कैसे करें.
How to logout from WhatsApp Web?
दोस्तों जब एक बार आप whatsapp web का उपयोग कर लेते हैं, तब अपने कंप्यूटर से whatsapp को logout करना बहुत जरुरी है क्यों की जब आप इसका उपयोग नहीं कर रहे हों तो PC पर अपना व्हाट्सएप अकाउंट login रखना सुरक्षित नहीं है. Whatsapp web से लॉगआउट करने के बारे में जानने के लिए आप इस steps का अनुसरण कर सकते हैं.
यहाँ पर हमने दो तरीके बताये है Whatsapp web logout करने के लिए
तरीका 1
- Whatsapp web मे ब्राउज़र पर chat बॉक्स के ऊपर साइड मे तीन dots क्लिक करें
- अब आपको सबसे निचे Logout का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें
अब whatsapp web अकाउंट आपके कंप्यूटर से logout हो जायेगा.
तरीका 2
- अपने मोबाइल डिवाइस पर Whatsapp खोलें
- ऊपर कोने मे दिये गये तीन dots पर टैप करें
- अब (whatsapp web) ऑप्शन पर टैप करें
- अब आपको सभी लॉग इन किये हुए Account दिख जायेंगे
- अब नीचे की तरफ आपको (Log out from all Devices) का ऑप्शन मिलेगा उस पर टैप करें
- अब Log Out पर टैप करके इसकी पुष्टि करे
इस option पर क्लिक करते ही आपका WhatsApp Web एकाउंट Computer से Log Out हो जाएगा
तो दोस्तों whatsapp web की यह जानकारी आपको कैसी लगी उम्मीद है यह आपके लिए जरूर helpful रही होगी अगर हा तो दोस्तों इस आर्टिकल को आगे share जरूर करें ताकि अन्य लोगोंको तक यह हेल्पफुल जानकारी पहुंच सके.
Also Read This 👇