150+ Dosti Shayari in Hindi | जिगरी दोस्त शायरी

पढ़िए Dosti Shayari in Hindi, जिगरी दोस्त शायरी, Attitude Friend Shayari और शेयर करिए अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, facebook, instagram पर.

दोस्तों अगर आप Dosti Shayari in Hindi खोज रहे हो तो आप सही जगह पर आये है यहाँ पर हमने दोस्तों शायरी और Attitude Friend Shayari, Dost Shayari in Hindi 2 Line और जिगरी दोस्त शायरी शेयर करि है.

अगर आपको यह Dosti Shayari in Hindi पसंद आये तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना.

Dosti Shayari In Hindi

Dosti Shayari In Hindi

अच्छे दोस्त को रूठने पर,
हमेशा मनाना चाहिए क्योंकि,
वो कमीना हमारे सारे राज़ जानता होता है.

अपना तो कोई दोस्त नही है,
सब साले कलेजे के टुकडे है.

दोस्ती हो तो चन्दन की तरह,
हजार टुकड़े करदो पर सुगन्ध न जाए.

कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है,
मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रखा है.

तुम मेरे साथ हो,
या ना हो पर तुम्हारी,
यादें तो हमेशा इस दिल में,
रहेंगी मेरे दोस्त.

आपकी दोस्ती पे नाज़ है हमे,
कल था जितना भरोसा उतना आज है हमे,
दोस्त वो नही जो खुशी मे साथ दे,
दोस्त वही जो हर पल अपनेपन का एहसास दे.

कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,
एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी.

खुशियों से खूबसूरत तेरी शाम कर दूं,
मिल जाए अगर यह जिंदगी दुबारा,
ये दोस्ती जिंदगी तुझ पर कुर्बान कर दूं.

कुछ दोस्त खज़ाने की तरह होते है,
दिल करता है सालो को ज़मीन में गाड़ दूँ.

मै नही कहता की,
मेरी खबर पूछो दोस्तों,
खुद किस हाल में हो,
बस इतना बता दिया करो.

कैसे छोड़ूँ इन बिगड़े दोस्तों का साथ,
जिनको बिगाड़ा मैंने था.

Attitude Friend Shayari in Hindi

Attitude Friend Shayari

दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहेता हे,
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहेता हे,
कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो,
वो अफ़साना मौत तक याद रहेता हे.

जिस तरह परछाई आपका साथ नहीं छोड़ती,
उसी तरह एक सच्चा दोस्त,
कभी भी आपका साथ नही छोड़ता.

अकेले बैठोगे,
तो मसले जकड लेंगे,
ज़रा सा वक़्त सही,
दोस्तों के नाम करो.

दोस्तो को हर पल याद रखते हे,
हम भूलने के लिए दोस् नही बनाते हे.

ना कार चाहिए ना पैसा चाहिए,
जिंदगी भर साथ देने वाला,
तेरे जैसा एक यार चाहिए.

एक जैसे दोस्त सारे नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है तारे ज़मीं पर नहीं होते.

दोस्ती एक मिसाल हे,
जहा कोई सरहद नही होती,
ये वो शहेर हे जहा इमारते नही होती.

सबसे महंगा उपहार जो,
आपको ज़िन्दगी में मिल सकता है,
वो है ईमानदार दोस्त.

लकीरें तो हमारी भी बहुत खास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है.

यहा तो सब रास्ते एक दूसरे के,
दिल से निकलते हे,
ये वो अदालत हे,
जहा कोई शिकायत नही होती.

Attitude Dost Shayari 2 Line

Dost Shayari 2 Line

जहाँ मोहब्बत धोखा देती है,
दोस्ती वहाँ सहारा देती है.

भले ही अपने जीगरी दोस्त कम हैं,
पर जीतने भी है परमाणु बम हैं.

हर कोई मेरा दोस्त नही और,
मेरे दोस्त जैसा कोई दोस्त नही.

ऐ ‪‎दोस्त‬ अब क्या लिखूं तेरी ‪‎तारीफ‬ में,
बड़ा ‪‎खास‬ है तू मेरी ‪‎जिंदगी‬ में.

किस्मत वालों को ही मिलती है,
पनाह दोस्तों के दिल में,
यूँ ही हर शख्स जन्नत का हक़दार नहीं होता.

गुमान न कर अपने दिमाग पे मेरे दोस्त,
जितना तेरा दिमाग हे उतना तो,
मेरा दिमाग खराब रेहता हे.

दोस्त तो होते ही अनमोल हैं,
गले लगाते ही सारे गम खींच लेते हैं.

जब सुकून नही मिलता इश्क की बस्ती में
तब खो जाता हूं यारों की मस्ती में.

सच्चा दोस्त वही है जो,
सब लड़कियों को अपनी भाभी माने.

सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते,
ना किसी कि नजरों मे, ना किसी के कदमों मे.

दोस्त अपना प्यार मुसीबत के समय दिखाते हैं
ना कि खुशी के समय पे.

जिगरी दोस्त शायरी

जिगरी दोस्त शायरी

सच्चे दोस्त औकात नहीं देखा करते,
साथ निभाने वाले कभी हालत नहीं देखा करते.

मिली तो जिंदगी हमे बेरंग ही थी,
रंग तो यारों की महफिलों ने भरे हैं.

अपनी दोस्ती भी क्या कमल है,
कमीने गली भी देते है और गले भी लगते है.

अपनी दोस्ती का तो इक ही वसूल है,
दोस्ती के लिए सरे दर्द कुबूल है.

अपनी जिंदगी के अलग असूल है,
यार की खातिर तो कांटे भी कबूल है.

दौलत से दोस्त बने वो दोस्त नहीं,
पर सच कहूं तो दोस्त जैसी कोई दौलत नहीं.

अरसे हो गए उस अरसे को जब,
चार यार मिल कर चार बातें किया करते थे.

इक अच्छा दोस्त सिर्फ दोस्त ही नहीं,
आपका मार्गदर्शक भी होता है.

दोस्ती कभी स्पेशल लोगों से नहीं होती,
जिनसे दोस्ती हो जाती है,
वही लोग स्पेशल हो जाते है.

ऐ दोस्त अगर तू साथ न हो तो,
मेरी तो सारी खुशियाँ अधूरी होती हैं.

Related Posts

Leave a Comment