Attitude Shayari in Hindi | दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये है ऐटिटूड शायरी हिंदी मे, यदि आप भी attitude shayari पढ़ना पसंद करते है तो यह पोस्ट आपके लिए है.
यहाँ पर आपकी ढेर सारी Attitude Shayari in Hindi मिल जाएगी और साथ साथ ऐटिटूड शायरी images भी मिलेंगे जिसे आप whatsapp, facebook, instagram पर शेयर कर सकते है.
Attitude Shayari In Hindi
मे खुदसे कभी हरा नहीं हु,
तो ये दुनिया क्या मुझे हरा पायेगी.
तलवे चाट कर नहीं चमके,
मेहनत वाली बात है,
जलने वाले जलते रहो,
चाहने वाले साथ है.
तुम सिर्फ हमारा नाम बदनाम कर सकते हो,
क्यों की बराबरी तो तुम कर नहीं पाओगे.
काली जिंदगी काला काम है
एक नाम है
वो भी बदनाम है.
जिस दिन सब्र करना छोड़ देंगे,
उस दिन सबका गुरुर तोड़ देंगे.
वैसे तो बहुत बड़ा दिल है,
मेरा पर हर वहां रहने की,
किसीकी औकात ही नहीं.
ऐटिटूड शायरी
हम भी दरिया है,
हमेअपना हुनर मालूम,
जिस तरफ भी चल पडेंगे
रास्ता हो जायेगा.
तुम जलते रहोगे आग की तरह
और हम खिलते रहेंगे,
गुलाब की तरह.
ये नफरत नहीं
फितरत है मेरी
जिसे छोड़ दिया
उसे छोड़ दिया.
ज़िंदगी में बहुत ही कष्ट है,
फिर भी हम बहुत मस्त है.
ऐटिटूड तो बचपन से ही है,
जब पैदा हुआ तो डेढ़ साल,
किसी से बात नही की.
प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ,
नफरत करुगा तो जिक्र भी नही करुगा.
Cool Attitude Shayari
इंसान सिर्फ आग से नहीं जलते,
कुछ लोग तो हमारे अंदाज से जल जाते है.
पसंद आया तो अपने दिल में रखता हूँ,
और पसंद नहीं तो दिमाग में भी नहीं रखता.
सुन बेटे बात भी उन्हीं की होती है,
जिनमें कोई बात होती है.
सबका होके देख चुके
सबसे अच्छा है
खुद का होना.
जवाब देना मुझे भी आता है,
पर तुम इस काबिल नहीं.
सुनो मुझे सुकून चाहिए,
मतलब दफा हो जाओ मेरी ज़िन्दगी है.
2 line attitude shayari
ज़हासे तेरी बादशाही खत्म होंती है,
वहासे मेरी Nawabi सुरु होती है.
तुम्हारे खून में सिर्फ जलना लिखा है,
और हमारे खून में सिर्फ जलाना.
बड़ी जीत का बड़ा शोर होगा,
तुम्हारा सिर्फ वक़्त है हमारा दौर होगा.
दिमाग कहता है मारा जायेगा,
लेकिन Dil कहता है देखा जाएगा.
हथियार तो शोंक के लिए रखे जाते हैं,
खौफ के लिए तो आँखें ही काफी हैं.
Killer Attitude Shayari
मुसीबत आए तो ये मत सोचना,
कि अब कौन काम आएगा,
बल्कि ये देखना अब कौन,
साथ छोड़ कर जाएगा.
तू जिद हे इस दिल की,
वरना इन आँखो ने,
और भी हसीन चेहरे देखे हे.
मुझे क्या डराएगा तू,
मौत का मंजर तो हमने,
बचपन से ही कातिलों की बस्ती में लिया है.
दुश्मन को जलाना और,
दोस्त के लिए जान की बाज़ी,
लगाना हमारी फितरत है.
समन्दर में तैरने वाले,
कुओं और तालाबों में,
डुबकियाँ नहीं लगाया करते.
Boys Attitude Shayari
हम तो दिल के बादशाह हैं,
जो सुनते भी दिल की है,
और करते भी दिल की है.
ना तड़पाएगी,
ना दिल को धड़कायेगी,
अपनी वाली आने वाली ही होगी,
तो छप्पड़ फाड़ कर आएगी.
धन भी रखते है,
गन भी रखते है,
और सुन बेटे,
थोड़ा हटके रहियो,
वरना ठोकने का,
जिगरा भी रखते हैं.
हमारा ऐटिटूड और स्टाइल,
ही कुछ अलग है,
बराबरी करने जाओगे तो,
चड्डी खरीदने का भी पैसा नहीं मिलेगा.
वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका,
बता रहे है जिनकी औकात,
मेरे ऐटिटूड के बराबर भी नही.
R0yal Attitude Shayari
मत कर खुद को इतना कीमती,
हम ग़रीब लोग है महंगी चीजे,
अक्सर छोड देते है.
मेरा ऐटिटूड तो मेरी निशानी है,
तू बता तुझे कोई परेशानी है.
आप नखरों की बाते करते हैं,
हमारे तो झुमके भी भारी हैं.
रूठों को मनाना,
और गैरों को हँसाना,
हमें पसंद नहीं.
आज कर लिया खुदसे,
ये वादा नहीं चाहेंगे,
किसीको उस्सकी औक़ात से ज़्यादा.
Girls Attitude Shayari
खून में उबाल आज,
भी खानदानी है,
दुनिया हमारे शौक की नहीं,
मेरे Attitude की दीवानी है.
हमसे जलने वाले भी कमाल के होते हैं,
महफिले तो खुद की होती हैं,
पर चर्चे हमारे होते हैं.
मेरी कोई बुरी आदत नहीं है,
बस गुस्सा कण्ट्रोल नहीं होता.
क्यों हम भरोसा करें गैरों पर,
जबकि हमें चलना है,
अपने ही पैरों पर.
सफल इंसान वो ही है,
जिसे टूटे को बनाना,
और रूठे को मनाना आता है.
Best Attitude Shayari Hindi
जुबां कड़वी सही पर दिल साफ़ रखता हूँ,
कौन कब कहाँ बदल गया,
सब का हिसाब रखता हूँ.
उस दिन भि कहा था और,
आज फिर सुन ले sirf उमर ही छोटी है.
लेकिन सलाम तो सारी दुनिया ठोकती है.
इमानदारी कि चादर ओढी हे,
पर जिस दिन दिमाग सटका ना,
इतिहास तो इतिहास & भूगोल भी बदल दें.
दुनिया वफादार साबित,
नहीं हुई तो क्या हुआ,
धोखेबाज भी तो अपने ही होते हैं.
हमारी ताकत का अंदाजा,
हमारे जोर से नही दुश्मन के,
शोर से पता चलता है.
Attitude Hindi Shayari
लोग कहते है की,
मेरा भी time आयेगा,
में केहता हूँ मेरा time
में ख़ुद लाऊंगा.
अक्सर दिखावे का प्यार ही,
शोर करता है सच्ची मोहब्बत तो,
इशारों में ही सिमट जाती है .
ना तो बिका हूँ ना ही कभी,
बिक पाऊंगा ये ना समझना,
मै भी हज़ारो जैसा हू.
बाकी लड़कों के नाम,
Love letters लिखा जाता है ,
हमारे नाम FIR लिखी जाती है.
एक दिन अपनी भी,
एंट्री शेर जैसी होगी,
जब शोर कम और,
खौफ ज्यादा होगा.
Attitude Shayari in Hindi English
Mera name hi kafi hai,
Sahar me khof ke liye,
Hum khud aa gaye to,
Sab logo ki fatt jayegi.
Sahare dhundh ne ki,
Aadat nahi hame,
Hum akele puri,
Mahfeel ke barabar hai.
Puja bhi karta hu,
Jaap bhi karta hu,
Kahi dewta na ban jau,
Is liye paap bhi karta hu.
Kisi ki duniya se koi,
matlab nahi mai khud ki,
duniya ka hero hu.
Suno mat pucho ki,
Kaise hai hum,
Tum zindagi mai,
kabhi bhul na paoge aise hai hum.
Attitude Shayari Hinglish
Jindagi jini he to apne,
dam par jiyo dusro ke,
kandho par to janaje utha karte hai.
Jit neka maja tabhi aata hai,
Jab log aapki haar ka,
intazar kar rahe ho.
Fark nahi padta ki kitne log,
aap par yakin karte hai,
ya nahi karte hai,
aapko khud me yakin hona chahiye.
Kismat ki gulami nahi karta,
Mai apni mehnat ka nawab hu.
Aap hume barbaad karna,
chahte hai toh hamse,
pyaar karo nafrat karoge,
toh khud barbaad ho jaoge.
Attitude Love Shayari
कमाल की तक़दीर होगी उस लड़की की,
जिसने मुझसे मोहब्बत भी ना की,
और मुझे हासिल कर लेगी.
कुछ चीजे पैसो से नहीं मिलती,
और हमें साली वहीं,
चीजो का शोक है.
अरे पगली मेरी बोली मे एक अदा है,
जिसपे तेरे जैसी 36 छोरी फिदा है.
छोरी तो ऐसी पटाऊंगा जो,
Royal Enfield चलाती हो,
Activa चलाने वाली पे तो,
दुनिया मरती है.
गुस्सा इतना है कि तुमसे,
कभी बात भी ना करूँ,
फिर भी इस दिल में तेरी,
फिक्र खुद से ज्यादा है.
Love Attitude Shayari In Hindi
इश्क की होलियां खेलनी,
छोड़ दी है मैंने वरना,
हर चेहरे पर रंग मेरा होता.
इंसान सिर्फ एक कारण से,
अकेला पड़ जाता हैं जब,
उसके अपने ही उसे,
गलत समझने लगते हैं.
हमारे दिल की ख़ामोशी पर,
मत जाओ राख़ के निचे,
अक्सर आग दबी होती है.
जरुरत है कुछ नए नफरत,
करने वालो की पुराने वाले,
चाहने लगे है मुझे.
जनाब मत पूछिए हद हमारी
गुस्ताखियों की हम आईना,
ज़मीं पर रखकर आसमा,
कुचल दिया करते है.
Zindagi Attitude Shayari in Hindi
जिंदगी चाहे तू मुझे कितना भी परेशान करले,
लेकिन एक दिन आएगा जब मे तुझे बदल दुगा.
अच्छी जिन्दगी जीने के दो ही तरीके है,
जो पसन्द है उसे हासिल कर लो या फिर,
जो हासिल है उसे पसन्द करना सीख लो.
कहानी खत्म हुई और ऐसे खत्म हुई,
कि लोग रो पड़े तालियाँ बजाते हुए.
हमारे जीने का तरीका,
थोड़ा अलग है हम,
उमीद पर नहीं अपनी जिद्द पर जीते है.
अगर जिन्दगी इतनी अच्छी नहीं होती,
तो हम रोते हुए नहीं आते,
पर अगर जिन्दगी बुरी होती तो,
हम लोगों को रुलाते हुए नहीं जाते.
Attitude Shayari For Life
अकेले रहने का भी एक अलग सुकून है,
ना किसी की वापस आने की उम्मीद,
और ना कीसी के छोड जाने का डर.
अपने गुनाहों पर सौ,
पर्दे डालकर हर शख़्स कहता है,
की ज़माना खराब है.
कामयाबियों का जूनून,
होना चाहिए फिर,
मुसीबतों की क्या औकात.
अगर आप में अहंकार है,
और आपको बहुत गुस्सा,
आता है तो आपको किसी और,
दुश्मन की कोई ज़रुरत नहीं.
अजीब दास्ताँ है ज़िन्दगी की,
जीत जाओ तो कई अपने छूट जाते है,
और हार जाओ तो अपने ही छोड़ जाते है.
Related posts